अर्की दाड़लाघाट के आसपास ये ढाबे रोज़ पूरा दिन खुले रहेंगे, लिस्ट देखिये

Sharing is caring!

जिला दण्डाधिकारी के.सी. चमन ने कोरोना वायरस के खतरे के दृष्टिगत सोलन जिला में विभिन्न वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आने वाले सभी चालकों की सुविधा के लिए आदेश जारी किए हैं।
इन आदेशों के अनुसार सोलन जिला के अर्की उपमण्डल में झरना (दाड़लाघाट) स्थित झरना ढाबा (मालिक कृष्ण चन्द मोबाईल नम्बर 98052-61909), शालाघाट स्थित अतिथि भोजनालय (मालिक कमल चन्द मोबाईल नम्बर 98827-02752), चमाकड़ीपुल स्थित किरण ढाबा (मालिक प्रेमलाल मोबाईल नम्बर 98169-27951) तथा भराड़ीघाट स्थित मयूर ढाबा (मालिक मयूर मोबाईल नम्बर 94180-77774, 82194-75604) आगामी आदेशों तक प्रतिदिन हर समय खुले रहेंगे।
उपमण्डल कण्डाघाट में डेढ़घराट स्थित ठाकुर ढाबा (मालिक लायक राम मोबाईल नम्बर 98160-76924) आगामी आदेशों तक प्रतिदिन हर समय खुला रहेगा।
उपमण्डल नालागढ़ में, नालागढ़-स्वारघाट-मनाली मार्ग पर स्थित प्रकाश ढाबा (मालिक प्रकाश चन्द मोबाईल नम्बर 98162-95877), गोलजमाला स्थित समर ढाबा (मालिक रणजीत सिंह मोबाईल नम्बर 98053-95665), भुड बैरियर स्थित पंत जेएस ढाबा (मालिक रोशन लाल मोबाईल नम्बर 98057-56635), नालागढ़-भरतगढ़ मार्ग पर स्थित बैहल ढाबा (मालिक अरविन्द सिंह मोबाईल नम्बर 98160-88253), खेड़ा, राजपुरा बाईपास मार्ग पर लक्ष्मी ढाबा (मालिक बाॅबी रत्न भारद्वाज), किश्नपुरा-पिंजोर-नालागढ़ मार्ग पर पाल ढाबा (मालिक हैप्पी मोबाईल नम्बर 98163-13971) तथा खेड़ा नालागढ़ में संध्या ढाबा (मालिक सोनी मोबाईल नम्बर 98162-21356) आगामी आदेशों तक प्रतिदिन हर समय खुले रहेंगे।
इन सभी में कोविड-19 के खतरे के दृष्टिगत सोशल डिस्टेन्सिग एवं प्रत्येक टेबल के मध्य एक मीटर की दूरी तथा अन्य निर्देशों सहित परिसरों को उचित प्रकार से सैनिटाईज करने के नियम का पूरा पालन करना होगा।सोलन उपमण्डल में ऐसे आदेश पहले ही जारी किए जा चुके हैं।
इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक सोलन, पुलिस अधीक्षक बद्दी, अतिरिक्त उपायुक्त सोलन, उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट, अर्की, नालागढ़ एवं ढााबा मालिकों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Leave a Comment