अर्की: खेतों में 1190 अफीम के पौधे उगाने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Sharing is caring!

अर्की के गाँव बपढोण में खेतों में अफीम के पौधे उगाने के मामले में एक व्यक्ति को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गाँव में एक व्यक्ति की ज़मीन पर बानी गोशाला के पास रेड की जहां व्यक्ति ने अफीम के पौधे उगा रखे थे। जानकारी के अनुसार छोटे बड़े कुल 1190 अफीन डोडा के पौधे बरामद किये गए हैं। आरोपी के पास इन पौधों के लेकर कोई लाइसेंस नहीं था जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना अर्की में धारा 18 ND&PS Act में मामला पंजीकृत किया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाइ जा रही है।

नोट: व्यक्ति और उसके परिवार का नाम उजागर नहीं किया जा सकता। आरोप साबित होने तक किसी का नाम लेना हम उचित नहीं समझते

Leave a Comment