अब हिमाचल पुलिस होगी सोशल मीडिया की निगरानी के लिए प्रशिक्षित, दो दिन पढ़ाया जायेगा पाठ

Sharing is caring!

सोशल मीडिया के अपराध और द्वेष विचार प्रसारित करने के बढ़ते मामलों के बीच हिमाचल प्रदेश पुलिस ने अब सोशल मीडिया की निगरानी के लिए पुलिस को दक्ष करने के लिए नई कवायद शुरू की है। पुलिस के जवानों को सोशल मीडिया की निगरानी के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस क्रम में सीआईडी की साइबर क्राइम विंग ने सभी जिलों के पुलिस कर्मचारियों के लिए 19-20 अक्तूबर को साइबर अपराध के अन्वेषण पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कोर्स करवाया। इस अवसर पर डीजीपी संजय कुंडू ने पुलिस कर्मियों को साइबर डोमेन में अपनी विशेषज्ञता विकसित करने और पुलिस जांच में सोशल मीडिया की शक्ति का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इंटरनेट, वेब का उपयोग करने वाले व्यक्ति हमेशा अपने डिजिटल चिन्ह छोड़ जाते हैं। जिनका प्रभावी अन्वेषण के दौरान पता लगाया जा सकता है. इस अवसर पर उन्होंने सोशल मीडिया विश्लेषण में पुलिस बल को प्रशिक्षित करने के लिए साइबर क्राइम सेल की पहल की सराहना की।