हिमाचल प्रदेश में आजकल बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर घूमने आए हैं इस दौरान वे रोज़ाना कोई न कोई वीडियो शेयर करते रहते हैं जो कि दर्शकों द्वारा खूब पसंद की जा रही है। इन्हीं वीडियोस में एक वीडियो ऐसा भी आया जब अनुपम खेर को शिमला के ही रहने वाले एक आदमी ने पहचाने से इंकार कर दिया। हालांकि अनुपम खेर ने अपना मास्क भी उतारा लेकिन अनुपम को फिर भी इस इस व्यक्ति ने नहीं पहचाना।
उस वीडियो के बाद हमारी मुलाकात हुई उसी ज्ञान चंद से जिनका नाम इस वीडियो के बाद सभी की जुबां पर था। ज्ञान चंद ने अनुपम खेर से अपनी मुलाक़ात का किस्सा सुनाते हुए कहा कि उस समय वे दूध देने गए हुए थे और उसी दौरान रास्ते में उन्हें अनुपम खेर मिले तो उन्होंने खुद ही उनसे बात की और पुछा कि क्या मुझे जानते हैं लेकिन मास्क उतारने के बाद भी ज्ञान चंद ने उन्हें नहीं पहचाना। ज्ञान चंद बताते हैं कि इस वीडियो के बाद अनुपम खेर ने उन्हें फ़ोन भी किया और मिले भी हैं और उन्होंने मुलाकात के दौरान के कई किस्से सुनाये.
ज्ञान चंद बताते हैं कि वे ज़्यादा फिल्मे नहीं देखते इसलिए उन्होंने अनुपम खेर को नहीं पहचाना। उन्होंने कहा कि उस वीडियो के बाद अनुपम ने उनका नंबर माँगा ताकि वह उनकी फोटो उन्हें भेज सके जिसे वे अपने घर में दिखाकर उनसे पूछें कि वे कौन हैं लेकिन ज्ञान चंद के पास साधारण फ़ोन था इसलिए उन्होंने अपने बेटे का नंबर दिया। ज्ञान चंद बताते हैं कि इसके बाद अनुपम खेर ने उन्हें दो बार फ़ोन भी किया और उनसे मिले भी। बात करते हुए अनुपम ने उन्हें बताया कि अनुपम ने उन्हें मशहूर कर दिया है।